भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका में हैं, जहां भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जानी है. शेड्यूल के अनुसार सीरीज 13 जुलाई को शुरू होनी है, लेकिन सीरीज पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. भारत बनाम श्रीलंका सीरीज टल सकती है, 13 जुलाई को भारत श्रीलंका के बीच होने वाला पहला वनडे मैच 17 जुलाई को तय हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को आधिकारिक रूप से इसको लेकर ऐलान हो सकता है. भारत श्रीलंका सीरीज को टालने का मुख्य कारण श्रीलंका कैंप में कोरोना वायरस के 2 पॉजिटिव केस सामने आना है.
बता दें कि इंग्लैंड दौरे से लौटने के बाद श्रीलंका टीम के बैटिंग कोच ग्रांट फ्लावर गुरुवार 8 जुलाई को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उनके संक्रमित होने के बाद सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का भी फिर से आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ था, जिसमें टीम के डेटा एनालिस्ट जेटी निरोशन भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद से ही सीरीज पर संकट मंडराने लगा था. हालांकि श्रीलंका के खिलाड़ी फिलहाल क्वारंटीन में हैं. गौरतलब है कि टीम इंडिया ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए शिखर धवन को कप्तान बनाया है. भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान बनाया गया है.