नई दिल्ली: कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर के खतरे के बीच कांवड़ यात्रा को लेकर यूपी और उत्तराखंड सरकार के बीच घमासान देखने को मिल रहा है। दरअसल, उत्तराखंड सरकार ने कांवड़ यात्रा पर बैन लगा दिया है, लेकिन यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा को अनुमति दी है। अब यूपी सरकार के इस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया है। जस्टिस रोहिंटन एफ नरीमन की बेंच ने इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस भेजा है। मामले की सुनवाई 16 जुलाई को होगी।
कोरोना काल में कांवड़ यात्रा का आयोजन बहुत बड़ी महामारी को निमंत्रण दे सकता है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले में अपना हस्तक्षेप किया है। मंगलवार को यूपी सरकार ने कांवड़ यात्रा की परमिशन दे दी थी। यूपी सरकार का ये फैसला उत्तराखंड सरकार के उस फैसले के बाद आया था, जिसमें उसने कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था। माना जा रहा है कि इस सुनवाई में उत्तर प्रदेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लग सकता हैl