यूपी: यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 रद्द, अगले छह महीने के अंदर होगा री-एग्जाम

यूपी: उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को राज्य में हाल ही में आयोजित हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 को रद्द कर दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले छह महीने के भीतर परीक्षा दोबारा आयोजित कराने की घोषणा की।

बता दें कि 60 हजार 244 पदों के लिए हुई इस भर्ती एग्जाम में 48 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यह एग्जाम 17 और 18 फरवरी को चार पालियों में आयोजित की गई थी। इन चारों पालियों का एग्जाम कैंसिल कर दिया गया है।

दिनांक 17 व 18 फरवरी, 2024 को सम्पन्न हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के सम्बन्ध में प्राप्त तथ्यों एवं सूचनाओं के परीक्षण के आधार पर शासन द्वारा सम्यक् विचारोपरान्त शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के दृष्टिगत इस परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। शासन ने भर्ती बोर्ड को यह निर्देश दिए है कि जिस भी स्तर पर लापरवाही बरती गई है उनके विरूद्ध एफ०आई०आर० दर्ज कराकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

शासन ने प्रकरण की जांच एस०टी०एफ० से कराये जाने का निर्णय लिया है, दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों अथवा संस्थाओं के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। शासन ने छः माह के अन्दर पूर्ण शुचिता के साथ पुनः परीक्षा आयोजित करने तथा उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की सेवा से अभ्यर्थियों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *