REPORT – सन्दीप मिश्रा
रायबरेली– शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में शौंच करके वापस लौट रही 13 वर्षीय किशोरी को गांव के ही एक युवक ने अगवा कर अपनी हवस का शिकार बना डाला। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक शिवगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की शाम करीब 7 बजे शौंचकर वापस लौट रही किशोर को पहले से घात लगाए बैठे 22 वर्षीय युवक चन्दन ने किशोरी को अगुवा कर लिया और जबरन किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। परिजनों के मुताबिक काफी देर तक जब किशोरी वापस नही लौटी तो परिजनों ने किशोरी की खोजबीन शुरू कर दी। तभी रास्ते में रोते हुए घर आ रही किशोरी ने परिजनों को आप बीती बताई। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक चंदन के खिलाफ दुष्कर्म सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष रवीद्र सोनकर ने बताया कि आरोपी चंदन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही अभियुक्त सलाखों के पीछे होगा।
