एनसीबी के टीम ने आज दोपहर 2:00 बजे शाहरुख खान के घर मन्नत में मारा छापा और वही एमसीबी की दूसरी टीम ने चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे जिन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था अनन्या पांडे से भी एनसीबी की टीम ने किया पूछताछ एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारी वीवी सिंह अपनी टीम के साथ शाहरुख खान के घर मन्नत पहुंचे और वही दूसरी टीम चंकी पांडे की बेटी अनन्या के घर पहुंचे बता दें कि बुधवार को आर्यन खान की मुंबई सेशन कोर्ट में जमानत याचिका खारिज कर दी गई इसके बाद आर्यन खान बांबे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की है अर्जी पर सुनवाई के लिए 26 अक्टूबर की तारीख दी गई है आर्यन खान के वकील सतीश मांग शिंदे शुक्रवार को न्यायमूर्ति एंड डब्लू सांबरे की एकल पीठ के समक्ष याचिका पेश की और उस पर तत्काल सुनवाई का अनुरोध क्या आर्यन खान के वकील सतीश मान शिंदे ने वैसे हम आपको बता दें कि अनन्य पांडे तो अभी बस एक नाम है अभी तो बस एक नाम है और भी लोगों के नाम आ सकते हैं पूरा इंक्वायरी से यह पता चला है कि उनके चैट में बहुत सारे लोग बहुत सारे सीनियर एक्टर और बहुत सारे क्रिकेटर के भी बच्चे हैं पर अभी तो उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जो ड्रग्स से संबंधित सेट किए हैं अभी उन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है तभी तो एमसीबी की टीम ने चंकी पांडे के घर अनन्या पांडे से किया पूछताछ वैसे यह भी खबर आई थी कि सुबह ही शाहरुख खान अपने बेटे से मिलने जेल गए हुए थे और उन्हें क्या पता था कि दोपहर में ही उनके घर मन्नत में एमसीबी का छापा पड़ेगा क्योंकि ऐसी भी का छापा तो पहले चंकी पांडे के घर अनन्या पांडे के घर हुई थी अभी वहां से टीम निकली ही नहीं थी कि शाहरुख खान के घर मन्नत में भी दूसरी टीम पहुंच गई
