

जिले के बीमार जिला अस्पताल का निरीक्षण किया राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने! रातो रात रंगाई पुताई कर देखने के लायक बनाया गया!
आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आज महाराजगंज के बीमार जिला अस्पताल का दौरा किया जिला अस्पताल में फैली हुई गंदगी को रातों-रात कल जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के निर्देष आने के बाद अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया! एरा न्यूज़ पर कल आपने देखा कि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और जिले के आला अधिकारी गण खुद ही जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे और वहां फैली हुई गंदगी को देखकर नाराज हो पड़े, उसके बाद जिला अस्पताल के प्रबंधन व्यवस्था ने रातों-रात चुना लगवा कर दीवालों को सही किया और जिले की इज्जत बचाई! राज्यपाल महोदया सबसे पहले जिला अस्पताल के NICU वार्ड और मैटरनिटी वार्ड में गयीं, फिर जे ई एस और सर्जिकल वार्ड का निरीक्षण करते हुए जिले के कोविड-19 सेंटर में हो रहे वैक्सीनेशन का भी जायजा लिया! उसके बाद वह जिले के अस्पताल में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करके दोपहर के भोजन के लिए रवाना हुई,एरा न्यूज़ की टीम को या देखने को मिला कि आज जिला अस्पताल के इमरजेंसी में जहां रोज सैकड़ों मरीज भरे पड़े होते थे वहां आज जिले के भ्रष्ट डॉ प्रमोद कुमार की ड्यूटी थी और पूरा इमरजेंसी वार्ड खाली करवा दिया गया था! (प्रमाण मौजूद) बाकी कमरों में जो भी डॉक्टर ड्यूटी पर थे वह मरीज देखते हुए मिले!
