Education

एलयू: 6 अगस्त 2021 को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के केंद्रों में हुआ परिवर्तन, यहां करें चेक

6 अगस्त 2021 को आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021-23 के सभी अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) उ.प्र. शासन के निर्देशानुसार/ कतिपय कारणों से कुछ जनपदों के जिला अधिकारियों द्वारा कुछ परीक्षा केंद्रों में परिवर्तन किया गया है जिनका विवरण निम्नवत् है:

क्रम संख्या पुराना परीक्षा केंद्र परिवर्तित परीक्षा केंद्र
1 KARM KSHETRA MAHAVIDYALAYA, ETAWAH (BLOCK-A), AGRA ROAD,ETAWAH JANTA MAHAVIDYALAYA (BLOCK A), BAKEWAR, ETAWAH
2 KARM KSHETRA MAHAVIDYALAYA, ETAWAH (BLOCK-B),AGRA ROAD, ETAWAH JANTA INTER COLLEGE, (BLOCK-B), BAKESHWAR, ETAWAH
3 ALLAHABAD DEGREE COLLEGE,
58/46, KYDGANJ RD, KRISHNA NAGAR, KYDGANJ, PRAYAGRAJ, 211003 DEPARTMENT OF COMMERCE &  BUSINESS ADMIN., UNIVERSITY OF ALLAHABAD, CHATHAM LINES, PRAYAGRAJ- 211002.
सभी संबंधित अभ्यर्थियों को ई-मेल और मोबाइल मैसेज के द्वारा परीक्षा केंद्रों के इस परिवर्तन से अवगत करा दिया गया है। सम्बन्धित अभ्यर्थी संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी॰एड॰ का अपना नया प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
प्रवेश-परीक्षा के सुचारू संचालन की सभी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों को कोई असुविधा न हो इस हेतु प्रदेश सरकार उ॰प्र॰ शासन जिला-प्रशासन के साथ तालमेल बनाते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा अभ्यर्थियों की सुरक्षा हेतु सभी संभव प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक परीक्षा-केंद्र पर वर्तमान में कोविड-19 के कारण बदली हुई परिस्थितियों के दृष्टिगत समस्त प्रोटोकॉल एवं निर्देशों का पूर्ण पालन कराया जा रहा है। इस हेतु प्रत्येक परीक्षार्थी की थर्मल-स्क्रीनिंग व सभी परीक्षा-कक्षों एवं फर्नीचर इत्यादि को सैनिटाइज कराने की पूरी व्यवस्था की गई है। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपनी व्यक्तिगत सुरक्षा व सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए निर्भय होकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा बी॰एड॰ 2021&23 में सम्मिलित हों। आयोजक विश्वविद्यालय उनकी सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु पूर्णतया जागरूक है तथा सभी वांछित व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों के हित में संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड 2021&23 की हेल्पलाइन के माध्यम से अभ्यर्थियों की शंकाओं का निरंतर समाधान किया जा रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top