महाराजगंज: आज महाराजगंज जनपद में नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने प्रभातगण किया गया, उन्होंने कहा यह एक काफी प्रसिद्ध और हर तरह से महत्वपूर्ण जनपद है, और यहाँ पर हमारे नेपाल के बोर्डर लगते है, और वहाँ पर कई सारी बोर्डर से संब्ंधित समस्याएं है, जो की पुलिसिंग से संब्ंधित, उसमे मल्टी प्रॉक्स स्ट्रेटजी लेकर हम आगे बढ़ेंगे, जैसा कि वहाँ पर SSB भी तैनात है, हमारे थाने भी है ल और वहाँ पर कई विकास के कार्य भी चल रहे हैं, उन सभी को एक साथ लेते हुए इस प्रकार से हम और ज्यादा बेहतर पुलिसिंग कर पाएंगे l इसके दृष्टिगत एक अच्छी रणनीति बनाते हुए कार्यवाही की जायेगी l
विडियो यहाँ 👇👇देखे…
ये हमारे टूरिस्ट सर्किट पर आता है और यहाँ पर कई सारी प्राथमिकताएं है और शासन की प्राथमिकताएं है, जिसके दृष्टिगत पुलिस के टीम द्वारा लगातार काम किया भी जा रहा है। उसमे और तीव्रता और ज्यादा जनता से बेहतर संवाद और जो हमारी शासन की प्राथमिकताएं है जैसे माफियायों पर कार्यवाही, महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत मिशन शक्ति के अंतर्गत कार्यवाही, उसमे और बेहतर कार्यवाही करते हुए अपराधियों के विरुद्ध और मजबूती कार्यवाही करते है, पुलिस अपना फ्रंट सामने रखेगी l इन्ही सब प्राथमिकताओं के साथ हमारी पूरी टीम कार्य कर रही हैl
अधिक जानकारी के लिए इस👇👇 लिंक पर जाएं