महाराजगंज: आज दिनांक 07.11.2021 को प्र0नि0 निचलौल सुनील कुमार राय मय हमराह का0 अखिलेश कुमार व का0 शैलेन्द्र मौर्या के साथ रवाना होकर लक्ष्मी मुर्ति विसर्जन की शान्ति व्यवस्था ड्यूटी मे थाना क्षेत्र निचलौल में मामूर थे कि मुखविऊर खास से सूचना मिली कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 417/21 धारा 304/323/504 भादवि मे वांछित अभियुक्त डोमा राइस मील चौराहा पर खड़ा है, कहीं जाने के फीराक मे है। इस सूचना पर विश्वास कर शीघ्रता से डोमा राइस मील चौराहा पर पहुँच कर घेराबन्दी कर अभियुक्त 1. सीरी खटिक पुत्र सुदामा खटिक निवासी डोमा कोठी टोला थाना निचलौल जनपद महराजगंज को समय 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया ।
*गिरफ्तार अभियुक्त-* सीरी खटिक पुत्र सुदामा खटिक निवासी डोमा कोठी टोला थाना निचलौल जनपद महराजगंज
*गिरफ्तारी टीम-* 1.प्र0नि0 सुनील कुमार राय 2. का0 अखिलेश कुमार प्रथम 3. का0 शैलेन्द्र मौर्या ।
