सरकार भानु प्रताप तिवारी
महराजगंज : बृजमनगंज रेलवे स्टेशन के नजदीक एक आशिक ने प्यार में बदनाम होने के डर से अपनी प्रेमिका के नाम को अपने हाथों पे मेहंदी से उसके नाम को लिख किया खुद को मालगाड़ी के आगे कूद युवक कर दिया खुदको मौत के हवाले और इस घटना से क्षेत्र में काफ़ी हद तक सोचने का विषय बन कर रह गया है लोगों का कहना है कि युवक ने इश्क़ के इम्तिहान में असफल होने के बाद खुद से टूट कर यह कदम उठाया है , क्योंकि मृतक युवक के हाथ पर आई लव यू नाम से उसके हाथों के मेहंदी रची हुई है दिल बनाकर उसमें अपनी प्रेमिका का पहले अक्षर का नाम लिखा जिसमे उसके भी नाम का पहला अक्षर है। वहीं कुछ लोग यह आशंका जता रहे है कि कहीं ऐसा ना हो कि हत्या की नियत से कुछ लोग मालगाड़ी के आगे उसे फेंक दिए हों । जिससे उसकी मौत हो गई । जबकि कुछ लोग इस घटना को रहस्यमयी तरीके से हादसा मान रहे हैं । मामले की जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी ब्रिंमंगनज8पुलिस अभी तक युवक की शिनाख्त नहीं कर पाई है।बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर इस घटना की जानकारी सुबह 6:30 बजे जीआरपी व स्टेशन मास्टर को मिली । रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचना मिली की किसी युवक की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई है । इसके बाद स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल रूम को सूचना दे दी है । मालगाड़ी फरेंदा की ओर से गोंडा की तरफ जा रही थी । देर रात तक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी । वह कौन है ? कहां का रहने वाला था ? क्या इस तरह का घटना को को आत्महत्या का रूप देने के लिए इस तरह का सोच समझ कर प्लान तो नहीं बनाया गया इन सवालों का जवाब अभी तक नहीं मिल पाया है ।अब देखना ये है कि बृजमनगंज पुलिस इस मामले में जांच करती है या इसे भी ठंडे बस्ते में डालकर अपनी कोतापूर्ती कर देगी ।