International

पाकिस्तान में मीडिया की आवाज कुचली जा रही हैं

पत्रकार हामिद मीर (Hamid Mir) को सेना की आलोचना करने पर न्यूज पढ़ने से रोक दिया गया है. दरअसल, हामिद मीर ने एक अन्य पत्रकार पर हमले के विरोध में पाकिस्तानी सेना (Pakistani Army) के खिलाफ बयान दिया था. इस घटना के कुछ दिन बाद ही उन्हें उनके प्रतिष्ठित शो पर बोलने से रोक दिया गया. इस तरह एक बार फिर ये साबित हो गया है कि इमरान खान (Imran Khan) की सरकार पाकिस्तानी सेना के दबाव में झुककर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को डिगाने में जुट गई है.

हामिद मीर ने समाचार एजेंसी अल जजीरा को बताया कि वह जियो न्यूज (Geo News) पर आने वाले ‘कैपिटल टॉक’ (Capital Talk) को सोमवार शाम से होस्ट नहीं कर रहे हैं. मीर ने कहा, मुझे केवल जियो प्रबंधन द्वारा बताया गया है कि मैं शो की मेजबानी नहीं करूंगा. उन्होंने कहा कि बहुत प्रेशर है (पिछले हफ्ते विरोध प्रदर्शन पर बयानों के बाद). उन्होंने यह नहीं बताया कि यह प्रेशर कहां से पैदा किया जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जियो न्यूज के ऊपर हामिद मीर को नौकरी से निकालने का दबाव भी है.

दरअसल, पिछले हफ्ते राजधानी इस्लामाबाद में एक स्वतंत्र पाकिस्तानी पत्रकार असद अली तूर (Asad Ali Toor) को उनके घर के बाहर तीन अज्ञात लोगों ने पीटा. साथ ही चेतावनी दी कि वह अपने काम को करना बंद कर दें. इस पत्रकार की पहचान पाकिस्तानी सशस्त्र बलों की आलोचना करने वाले व्यक्ति के तौर पर होती है. पुलिस के मुताबिक, तूर को देर रात अपस्केल F-10 सेक्टर में स्थित उनके आवास के बाहर बांधकर बुरी तरह पीटा गया. तूर एक यूट्यूबर भी हैं.
तूर पर हुए हमले के विरोध में शुक्रवार को मीर ने हाल ही में पाकिस्तान में पत्रकारों पर हुए हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान उजागर करने की धमकी दी थी. उन्होंने पाकिस्तानी सेना की मिलीभगत को लेकर कई शब्दों का इस्तेमाल किया और पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) का नाम भी लिया. मीर ने कहा कि यदि आप हम पर हमला करने के लिए हमारे घरों में घुस रहे हैं, तो ठीक है. हम आपके घरों में प्रवेश नहीं कर सकते क्योंकि आपके पास टैंक और बंदूकें हैं. लेकिन हम आपके घरों के भीतर होने वाली चीजों को सार्वजनिक कर सकते हैं.

बता दें कि 2014 में हामिद मीर ने देश के दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत (Balochistan province) में सेना द्वारा कथित मानवाधिकारों के उल्लंघन पर केंद्रित अपने कार्यक्रम के एक एपिसोड की मेजबानी की. इसके तुरंत बाद ही उन पर अज्ञात हमलावरों ने गोलियां बरसा दीं थीं, लेकिन मीर इस हमले में बाल-बाल बच गए थे. पाकिस्तान में मीडिया को पाकिस्तान की सरकार और सेना की आलोचना करने पर भारी खामियाजा भुगतना पड़ता है. अक्सर ही पड़ोसी मुल्क में पत्रकारों को हमलों का शिकार होना पड़ता है. इसे लेकर दुनियाभर में पाकिस्तान की आलोचना भी होती है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top