फिलीपींस का एक सैन्य विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में में 92 लोग सवार थे, जिसमें तीन पायलट और पांच अन्य चालक दल के सदस्य शामिल थे। बाकी सेना के जवान थे। अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 40 लोगों को बचा लिया गया है। फिलहाल बचाव अभियान जारी है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार रक्षा मंत्री डेल्फ़िन लोरेंजाना ने यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक फिलीपींस की वायुसेना का एक C-130 विमान, जिसमें 85 लोग सवार थे, रविवार की सुबह पाटीकुल सुलू के पास हादसे का शिकार हो गया। खबर है कि विमान जब सुलू प्रांत में जिलो द्वीप पर उतरने की कोशिश कर रहा था, उसी समय विमान में आग लग गई। विमान जमीन पर गिरने के बाद आग के गोले में तब्‍दील हो गया।

बताया जा रहा है कि यह ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट साउथ कागायन डी ओरो शहर से सैनिकों को लेकर जोलो द्वीप पर जा रहा था। बताया जा रहा है कि लैंडिंग के समय पायलट विमान को रनवे पर नहीं उतार पाया। जिसके कारण रनवे के किनारे लगे पेड़ों में विमान टकरा गया। इस टक्कर से प्लेन में भरे उच्च ज्वलनशील ईंधन में आग लग गई। संयुक्त राज्य अमेरिका और फिलीपींस ने अबू सय्याफ को बम विस्फोट, फिरौती अपहरण और सिर कलम करने के लिए एक आतंकवादी संगठन के तौर पर ब्लैकलिस्ट कर दिया है। यह वर्षों के सरकारी आक्रमणों से काफी कमजोर हो गया है, लेकिन एक खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *