सन्दीप मिश्रा
रायबरेली । ऊंचाहार के एक गांव निवासी किशोरी के पिता ने गांव के ही तीन लोगों पर साजिश के तहत बेटी को भगाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नामजद तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं मामले में पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एक गांव निवासी पिता का आरोप है कि गांव के ही तीन लोग रोजाना उसके दरवाजे पर बैठते थे। जिसके बाद उन लोगों ने साजिश के तहत उसकी बेटी को भगाने का षडयंत्र रच डाला। शनिवार की शाम बेटी को लेकर चंपत होने वाले थे कि तभी इसकी भनक परिजनों को लग गई। पिता ने डायल 112 पुलिस को मामले की सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किशोरी समेत युवक को पकड़कर कोतवाली ले गई। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी पंकज कुमार निवासी किरवाहार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।