Christmas Celebration: दो सप्ताह पहले करीना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटिन कर लिया था। 14 दिन बाद यानी शुक्रवार को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे बेहद खुश नजर आईं। शनिवार को फैमिली लंच के लिए बाहर निकलते वक्त करीना कपूर काफी खुश नजर आईं।
कोरोना वायरस को मात देने के बाद वह शनिवार को अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर व जेह के साथ क्रिसमस की पार्टी करने कुणाल कपूर के घर पहुंची। क्रिमसम लंच के लिए करीना ने ब्लैक टी-शर्ट और ब्राउन टैन पैंट पहना था।
वहीं सैफ नीले रंग की पैंट के साथ नीले रंग की शर्ट में नजर आए। तैमूर ने सफेद पजामे के साथ गुलाबी रंग का कुर्ता पहना था, जिसमें वे बेहद क्यूट नजर आ रहे थे। वहीं करीना के छोटे बेटे जेह ने नीले रंग की शर्ट के साथ नीली जींस पहनी थी।
कोरोना नेगेटिव आने के बाद करीना ने कहा धन्यवाद
14 दिन बाद यानी शुक्रवार को रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वे बेहद खुश नजर आईं। उन्होंने इस खुशी का इजहार करते हुए एक नोट भी साझा किया। जिसमें लिखा था कि मेरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इस मुश्किल घड़ी में हमारा साथ देने के लिए मैं मेरी प्यारी बहन काे धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरी बीएफएफ अमृता, हमने ये कर दिखाया। मेरे प्यारे दोस्तों और परिवार, मेरी पूनी, नैना और सभी को प्रार्थना करने के लिए धन्यवाद।