अमिताभ बच्चन कोरोना संक्रमित: देश में कोरोना मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव के बीच अब अभिनेता अमिताभ बच्चन एक बार फिर से कोरोना की चपेट में आ गए हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट के जरिए दी थी। इसके साथ ही उन्होंने संपर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने के साथ ही जांच करवाने की अपील भी की है।
अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा- ‘मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है, वह सभी लोग जो मेरे आस पास रहे या मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया अपनी जांच करवाएं’। इसके बाद फैंस उनकी शीघ्र ठीक होने की कामना करते नजर आए।
गौरतलब है कि इस समय अमिताभ बच्चन सोनी टीवी के शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 14 को होस्ट कर रहे हैं और इसी के चलते लोगों से उनका मिलना-जुलना भी हो रहा हैं। बता दें कि अमिताभ बच्चन दूसरी बार है जब कोरोना से संक्रमित हुए हैं, अमिताभ अपने बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या सहित 2020 में पहली लहर के दौरान कोविड पॉजिटिव हो गये थे l उस दौरान कई दिनों तक उनका इलाज मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में किया गया था l
