एटीएफ: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में जारी तेजी के बीच तेल कंपनियों ने विमानों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाले विमान ईंधन यानी एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की कीमतें भी 0.2 प्रतिशत बढ़ा दी गयी है, विमानों के संचालन में 40 प्रतिशत खर्च एटीएफ का ही होता है। एटीएफ की दरें महीने की 1 व 16 तारीख यानी हर 15 दिन में एक बार ही बदल सकती हैं।
जनवरी से अब तक एटीएफ की कीमत डेढ़ गुुना बढ़ चुकी है। इस बार इसमें 0.20 फीसदी वृद्धि हुई और दिल्ली में यह 1,13,202.33 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है। पेट्रोल-डीजल पर करीब 10 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि करने के बाद पिछले 10 दिनों से तेल कंपनियों ने नई वृद्धि रोक रखी है।
वहीं, एटीएफ पर यह लगातार 8वीं पाक्षिक वृद्धि हुई है। पेट्रोल-डीजल के दाम जहां रोजाना तय किए जा सकते हैं, मुंबई में 1,11,981.99, कोलकाता में 1,17,753.60 और चेन्नई में 1,16,933.49 रुपये किलोलीटर कीमत।