Entertainment

Bharti Singh loses 15 kg in a year, says ‘I don’t eat for 17 hours’

Entertainer Bharti Singh talked about losing 15 kgs, and her significant other Haarsh Limbachiyaa’s response to her new symbol. Bharti uncovered in a meeting that she follows discontinuous fasting, and is shocked by how much weight she has lost.

She said that getting in shape has likewise assisted with her previous ailments, like diabetes and asthma. Bharti Singh prior weighed 91 kgs, and presently weighs 76 kgs.

“Abhi saans nahi chadhti aur halka feel hota hai. Meri diabetes aur asthma bhi control mein aa gaye hain (Now I don’t have issue breathing and feel lighter. My diabetes and asthma are likewise taken care of),” she told a main every day. Bharti said that Haarsh isn’t exactly pretty much as glad as her with regards to the change, as he misses playing with her belly and gets irritated when she will not eat outside food.

“I don’t eat between 7 pm and 12 pm. I simply assault food post 12 pm,” Bharti kept, adding, “My body doesn’t acknowledge supper any later than 7 pm. Maine 30-32 saal bahut khaana khaaya hai aur uske baad ek saal apni body ko time diya toh body ne sab acknowledge kiya (I ate a ton of nourishment for 30-32 years and afterward gave my body a year and my body has acknowledged the change).”

She conceded that however she has hit a ‘level’ with regards to weight reduction, she is ‘extremely glad for’ herself, and feels great when she sees herself on screen. Bharti is presently highlighted on The Kapil Sharma Show and Dance Deewane 3.

Bharti said in a new scene of Dance Deewane that she and Haarsh were anticipating having a child, yet watching the pandemic unleash destruction in individuals’ lives made them reevaluate. “We are arranging a child however subsequent to catching wind of such cases, we don’t want to begin a family. We are intentionally not looking at having a child since I would prefer not to cry like this,” she said.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top