BREAKING NEWS: 6833 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी मामले मे सीबीआई ने कानपुर की श्रीलक्ष्मी कोटिसन के खिलाफ केस किया दर्ज

धोखाधड़ी मामला: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने कानपुर की कंपनी श्री लक्ष्मी कॉटसिन और उसके चेयरमैन-सह-प्रबंध निदेशक माता प्रसाद अग्रवाल और अन्य के खिलाफ सेंट्रल बैंक की अगुवाई वाली दस बैंकों के कंसोर्टियम को 6,833 करोड़ से ज्यादा का नुकसान करने का आरोप है। यह सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए सबसे बड़े बैंक धोखाधड़ी मामलों में से एक है।

सीबीआई अधिकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर अग्रवाल के अलावा पवन कुमार अग्रवाल (संयुक्त प्रबंध निदेशक और जमानतदार) , श्रद्धा अग्रवाल (निदेशक और जमानतदार) और देवेश नारायण गुप्ता (उप प्रबंध निदेशक) को भी प्राथमिकी में सह आरोपी बनाया गया है।

सीबीआई ने इधर शनिवार को नोएडा, रूड़की, कानपुर और फतेहपुर में नौ जगहों पर छापे मारे। बैंक ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपियों और कंपनी ने जानबूझकर धोखाधड़ी के इरादे से फर्जी कागजात के जरिये बैंक को नुकसान पहुंचायाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *