ऐक्टर सोनू सूद अपनी फिल्मों से ज्यादा लोगों की मदद करने को लेकर पहचानें जाते हैं। सोनू सूद ने पिछले साल लगे पहले लॉकडाउन के समय लोगों की खूब मदद की। अब सोनू सूद लोगों की मदद के लिए अलग-अलग तरह से आगे आ रहे हैं। शुक्रवार को सोनू सूद ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। केजरीवाल ने सोनू सूद को ‘देश के मेंटॉर’ प्रोग्राम का ब्रैंड ऐंबेसडर बनाया है।
इस बीच सीएम केजरीवाल के साथ मुलाकात के बाद सोनू सूद ने बताया कि वह दिल्ली में मेंटॉर प्रोग्राम को लॉन्च करेंगे। इस प्रोग्राम में वह देश के लोगों से अपील करेंगे कि सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स के मेंटॉर बनें। सोनू ने कहा, ‘दिल्ली सरकार की यह अच्छी पहल है, सरकारी स्कूल के स्टूडेंट्स को हम अपने अनुभव से काफी कुछ बता सकते है।’ इस पॉलिसी में सोनू सूद की अहम भूमिका रहने वाली है। सीएम ने बताया कि यह फिल्म पॉलिसी काफी प्रगतिशील होगी इससे मनोरंजन जगत को बढ़ावा मिलेगा।