मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि दिल्ली सरकार की तरह केंद्र सरकार भी निश्शुल्क राशन योजना को छह माह के लिए आगे बढ़ाए। इससे महंगाई से जूझ रहे गरीब परिवारों को राहत मिलेगी। दिल्ली सरकार ने पांच अक्टूबर को हुई कैबिनेट की बैठक में योजना को छह माह के लिए आगे बढ़ाए जाने का निर्णय लिया था।
दिल्ली सरकार ने कहा है कि केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से दिए जा रहे राशन को 30 नवंबर से आगे नहीं बढ़ाने का एलान किया है। इसकी जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। इसमें कहा है कि केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार की निश्शुल्क राशन योजना से गरीबों को कोरोना काल में काफी राहत मिली है। दोनों सरकारों की यह योजना नवंबर में समाप्त हो रही है।