महराजगंज सिंदुरिया: वैदिक गुरुकुल इंटरमीडिएट कालेज बड़हरा मीर में रविवार को विद्यालय के प्रांगण में विज्ञान प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों द्वारा 48प्रोजेक्ट बनाया गया साथ ही बच्चों द्वारा वनस्पति वाटिका, औषधि वाटिका, विज्ञान का मॉडल प्रतिरूप, विज्ञान उपकरण, विज्ञान नृत्य, विज्ञान गायन एवं भोज्य पदार्थ के बारह संबंधित स्टाल लगाकर छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के डा. प्रभात अग्रवाल (मानसिक रोग) विषेशज्ञ मेडिकल कॉलेज गोरखपुर ने कहा कि छात्रों के भीतर बहुत सारी जिज्ञासाएं हैं। उन्हें अवसर व संसाधन मिले तो बहुत कुछ कर दिखा सकते हैं। उन्होंने बच्चों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी की सराहना की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सौरभ तिवारी (बाल विकास परियोजना अधिकारी) गोरखपुर ने कहा कि कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। थोड़ी संजीदगी के साथ उचित मार्गदर्शन मिला तो वे इतिहास रचने की क्षमता रखते हैं। निर्णायक मंडल में राघवेंद्र त्रिपाठी, अरविंद आर्य, निरंकार सिंह रहे। कार्यक्रम का संयोजन विज्ञान के शिक्षक अजय ने किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शशिधरण सिंह, अध्यापक पवन पांडेय, अजय पाण्डेय, योगेन्द्र यादव, वृजेश, दीपक, सुशील, रंजीत, गोविंद गुप्ता, अंकित तिवारी , अर्चना,रीता,नेहा, सुमन पाण्डेय,अंतिमा एव तमाम अभिभावक मौजूद रहे।

