कोरोना अपडेट: देश में कोरोना अपना भयानक रूप अपनाता जा रहा है और कोविड-19 का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की रफ्तार दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इससे देश में एक बार फिर से टेंशन बढ़ गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी की गई आंकड़ों के अनुसार आज यानी 7 जनवरी को पिछले 24 घंटे में 756 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान 5 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,049 है। कल के मुकाबले आज एक्टिव केस में गिरावट देखने को मिली है।
केरल और महाराष्ट्र में दो-दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। वहीं जम्मू-कश्मीर में एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है। ठंड और वायरस के बीच कोरोना वायरस के नए वैरिएंट JN.1 की वजह से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक संक्रमण से 4.4 करोड़ से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। इस संक्रमण से ठीक होने की रिकवरी रेट 98.81 फीसदी है। कोरोना वायरस की वैक्सीन अब तक 220.67 करोड़ डोज लग चुकी है। कोरोना के सब वैरिएंट JN.1 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। सबसे ज्यादा मामले कर्नाटक और केरल से दर्ज किए जा रहे हैं।