देश में कोरोना: भारत में कोविड-19 के मामलों में कभी तेजी से गिरावट हो रही है तो कभी मामले बढ़ जा रहे है। देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,124 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 17 मरीजों ने अपनी जान भी गंवाई जो कि कल की तुलना में 14 कम है।
हालांकि, बीते 24 घंटों में 1,977 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 14,971 हो गई है। वहीं कुल संक्रमण दर की बात करें तो यह 0.46 फीसदी हो गई है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 52,4,507 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 418 मामले सामने आए और दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दिल्ली में संक्रमण दर 2.27 फीसदी दर्ज की गई। हालांकि, इस दौरान 394 मरीज ठीक भी हुए।
