Health

Corona Update: तीसरी लहर का खतरा, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 46,164 नए मामले आए सामने, 607 की मौत

कोरोना: कोरोना का कहर अब भी देखने को मिल रहा है, दूसरी लहर निकलने के तीन महीने बाद भी हालात सामान्य नहीं हो रहे हैं। भारत में 24 घंटे में नए COVID-19 केसों में लगभग 23 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में 46,164 नए मामले सामने आए और 607 लोगों की मौत हुई. भारत में सक्रिय मामले की संख्या 3,33,725 है और रिकवरी रेट 97.63% है. पिछले 24 घंटे में 34,159 मरीज कोरोना से ठीक हुएI एक तरफ केरल में संक्रमण बेकाबू हो चुका है। वहीं, दूसरी ओर इसका असर राष्ट्रीय स्तर पर दिखाई दे रहा है। स्थिति यह है कि बीते दो दिन में नए मामलों में 12 हजार से भी ज्यादा का उछाल देखने को मिला है। जबकि उपचार के दौरान 55 फीसदी मौतें बढ़ गईं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि पिछले एक दिन में कोरोना के 37,593 नए मामले आए हैं जबकि 648 लोगों की मौत हो गई। नए मामले अधिक होने की वजह से सक्रिय मरीजों में करीब तीन हजार से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। फिलहाल देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 3,22,327 पहुंच गई है।

केरल में कोरोना के 24,296 नए मामले सामने आए हैं। जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,51,984 हो गई। जबकि 173 और मरीजों की मौत हो गई। केरल में संक्रमण तेजी से बढ़ने के पीछे एक वजह दूसरी लहर का असर देरी से आना भी बताया जा रहा है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top