कोरोना का कहर: कोरोना वायरस ने देशभर में एक बार फिर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। कोरोना सारे तोड़ रहा रिकॉर्ड तोड़ रहा है, रोजाना हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। नए संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है। देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
कोरोना की तीसरी लहर जितनी खतरनाक हो रही है उससे अधिक संक्रमण की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में आज कोरोना के 3.47 लाख(3,47,254) मामले सामने आए। यह संख्या गुरुवार की अपेक्षा 29,722 ज्यादा है। अब देश में 20,18,825 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 17.94% पहुंच गई है।
देश में कोरोना संक्रमण में तेजी से उछाल हो रहा है। शुक्रवार को 3.47 लाख(3,47,254) नए कोरोना मामले सामने आए। यह संख्या गुरुवार से 29,722 ज्यादा है। वहीं कोरोना से हुई मौतों में भी एकाएक उछाल देखने को मिला है। देश में एक दिन में 703 लोगों की कोरोना से मौत हो गई। अब 20 लाख से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हैं।