दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा का बजट सत्र जारी है। दिल्ली विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही का आज पांचवा दिन है l विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई l दिल्ली विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही प्रश्नकाल के साथ शुरू की गई l विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान बजट पर भी चर्चा हुई l
इस दौरान सोमवार को 15 मिनट के लिए विधानसभा को उस वक्त स्थगित करना पड़ा जब आप विधायक वेल में आकर भाजपा के दिल्ली अध्यक्ष आदेश गुप्ता के से माफी की मांग करने लगे। दरअसल उनका आरोप है कि आदेश गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है जिसके लिए उन्हें अरविंद केजरीवाल से माफी मांगनी चाहिए।
जैसे ही सोमवार सुबह विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई, आप विधायक मोहिंदर गोयल ने आदेश गुप्ता से मांग की कि वह केजरीवाल से माफी मांगें और उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव भी ले आए। गोयल ने कहा कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के खिलाफ सदन में निंदा प्रस्ताव लाने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने सीएम केजरीवाल के खिलाफ अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया है। विपक्ष के नेता को माफी मांगनी चाहिए। यह मांग करते ही धीरे-धीरे आप विधायक सदन के वेल में उतर आए और वहीं बैठक भाजपा के खिलाफ नारे लगाने लगे।