BJP बिहार के जनरल सेक्रेटरी नागेन्द्र नाथ ने एक ट्वीट में दावा किया कि दलवीर भंडारी को अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में चुना गया है. उन्होंने ट्वीट में PM मोदी की तारीफ़ करते हुए कहा कि ये पीएम मोदीजी द्वारा दुनिया भर में संबंध विकसित करने का परिणाम है.
जानें दावे की सच्चाई
इस दावे की सच्चाई तब सामने आई जब की-वर्ड्स सर्च की गई जिसमें ऐसी कोई भी हालिया रिपोर्ट नहीं मिली. 2017 की कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि दलवीर भंडारी दोबारा अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय के जज चुने गए. इन रिपोर्ट्स में कहीं भी ये ज़िक्र नहीं है कि दलवीर भंडारी को चीफ़ जस्टिस चुना गया. इसके साथ ही द क्विंट में 22 नवम्बर 2017 को छपी रिपोर्ट में ऐसा बताया गया है, ब्रिटेन के उम्मीदवार क्रिस्टोफर ग्रीनवुड के पीछे हटने के बाद भंडारी को जीत मिली.
