उत्तर प्रदेश सरकार की पहल के तहत राज्य में चल रहे मिशन शक्ति अभियान के तीसरे चरण के अंतर्गत दिनांक 09/10/2021 को लखनऊ विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय जी के संरक्षण में महिला सुरक्षा: यू.पी. पुलिस का एक प्रयास विषय पर परस्पर संवाद एवं व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसकी मुख्य अतिथि डॉ. अर्चना सिंह, एसीपी महिला अपराध, पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ थी।
उन्होंने महिलाओ की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा किये जा रहे प्रयासों और कार्यो पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय के टैगोर पुस्तकालय की उप पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ. ज्योति मिश्रा की भी उपस्थिति रही। प्रोफेसर मधुरिमा लाल (संयोजक, मिशन शक्ति फेज 3), डॉ. बबीता जायसवाल (विभागाध्यक्ष, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग), डॉ. गरिमा बिसरिया, राखी सिंह एवं विभाग के शोध छात्र कार्यक्रम की आयोजन समिति में रहे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के शिक्षको, छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।