India

अमरनाथ यात्रा 2022: यात्रा के लिए अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से खाद्य पद्धार्थों की सूची जारी, कोल्ड ड्रिंक्स पर कड़ा प्रतिबंधित

अमरनाथ यात्रा 2022: अमरनाथ यात्रा के लिए लोग हर साल जाते हैं और आने के बाद फिर से बाबा बर्फानी के दर्शन करने का इंतजार करते हैं। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे दो साल बाद ये यात्रा फिर से शुरू हुई है। श्री अमरनाथ यात्रा 2022 की तैयारियां तेज की गई हैं। इस साल रिकॉर्ड यात्रा को देखते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

पहली बार हजारों यात्रियों को ठहराने के लिए यात्री पड़ाव स्थलों का व्यापक स्तर पर विस्तार किया जा रहा है। यात्रा के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की ओर से खाद्य पद्धार्थों की सूची (फूड मेन्यू) भी जारी किया गया है, जिसमें यात्रा मार्ग पर तले और फास्ट फूड के बजाय पौष्टिक और हल्का आहार मिलेगा, ताकि आपकी यात्रा सेहत के लिहाज से सुरक्षित हो सके। ये सूची लंगर स्टालों, फूड स्टालों, दुकानों और यात्रा मार्ग के अन्य प्रतिष्ठानों पर लागू रहेगी। खाद्य पद्धार्थों की सूची सुनिश्चित बनाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट गांदरबल और अनंतनाग की ओर से आरपीसी के तहत जुर्माना और अन्य उल्लंघन कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

यात्रा मार्ग पर मांसाहारी, शराब, तंबाकू, गुटका, पान मसाला, धूम्रपान आदि इनटाक्सिकैंट पदार्थ प्रतिबंधित रहेंगे। पुलाव और फ्राइड चावल के बजाय सादे चावल, जीरा चावल, खिचड़ी और न्यूट्रेला चावल मिलेंगे। यात्रा मार्ग पर पूड़ी, भटूरा, पिज्जा, बर्गर, स्टफ्ड परांठा, डोसा, फ्राइड रोटी, मक्खन के साथ ब्रेड, क्रीम आधारित खाद्य, आचार, चटनी, फ्राइड पापड़, चोमीन और अन्य फ्राइड और फास्ट फूड प्रतिबंधित होंगे।

यात्री रोटी, दाल रोटी, मक्की की रोटी (बिना फ्राइड), तंदूरी रोटी, ब्रेड, कुलचा, डबल रोटी, रस, चाकलेट, बिस्कुट, रोस्टेड चना, सांबर, इडली, उत्पम, पोहा, सब्जियों का सैंडविच (बिना क्रीम, मक्खन, पनीर के), ब्रेड जैम, कश्मीरी नान (गिरदा) ले सकेंगे। यात्रा मार्ग पर कोल्ड ड्रिंक्स और कड़ा प्रतिबंधित होंगे।इसकी जगह यात्रियों को हर्बल चाय, काफी, लो फैड दही, शरबत, लेमन स्काश, पानी, लो फैड दूध, फ्रूट जूस, सब्जियों का सूप, मिनरल वाटर, ग्लूकोस ले सकेंगे। स्वाद लेने वाले पदार्थों में हलवा, जलेबी, गुलाब जामुन, लड्डू, खोया बर्फी, रसगुल्ला और अन्य हलवाई पदार्थ, क्रंची स्नेक्स (अधिक फैट पदार्थ), चिप्स, कुरकुरे, मट्ठी, नमकीन मिक्सचर, पकौड़ा, समोसा व अन्य अधिक तले पदार्थ प्रतिबंधित होंगे।

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top