Education

एलयू: मूट कोर्ट कमेटी ने तीन दिवसीय प्रथम प्रोफेसर एस के सिंह मेमोरियल नेशनल क्लाइंट काउंसलिंग प्रतियोगिता का किया आयोजन

प्रतियोगिता में पूरे भारत देश से 30 टीमों ने प्रतिभाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया । इन टीमों में विधिक क्षेत्र में प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों की टीमे जैसे कि सिंबायोसिस पुणे, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी एवं विभिन्न नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी आदि जैसे नाम शामिल रहे। प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अवध बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सीनियर एडवोकेट श्री एच जी एस परिहार एवं बतौर विशिष्ट अतिथि सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के भूतपूर्व कार्यरत सचिव श्री रोहित पांडे मौजूद रहे।

लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर एवं मूट कोर्ट कमेटी की शिक्षिका संचालिका प्रोफेसर विनीता काचर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और कार्यक्रम सफल तरीके से पूर्ण होने पर खुशी जताई। संकाय के विभाग अध्यक्ष एवं संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर सी पी सिंह ने छात्रों के प्रदर्शन से संपूर्ण संतुष्टि जताते हुए सभी को प्रतिभाग करने पर बधाई दी और ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उन्होंने बताया कि लखनऊ विश्वविद्यालय का विधि संकाय ऐसे ही नई नई प्रतियोगिताएं लाता रहेगा और संपूर्ण देश के विधि संकाय में सर्वश्रेष्ठ आकर रहेगा।

श्री एच जी एस परिहार ने फाइनल तक पहुंचने वाले प्रतिभागियों की प्रशंसा करी और कहां कि भले ही कोई एक टीम विजय बनेगी पर दिल तो दोनों ही टीम ने जीता है। उन्होंने छात्रों को क्लाइंट काउंसलिंग की महत्वता भी बताई और कहा कि यह प्रतियोगिता निश्चित ही प्रतिभागियों के भविष्य को एक नवीन और नूतन आयाम देगी। विशिष्ट अतिथि श्री रोहित पांडे ने प्रतिभागियों के व्यक्तित्व एवं प्रदर्शन शैली की तारीफ करते हुए दोनों ही टीमों को बधाई दी।

कार्यक्रम के ही दौरान लखनऊ यूनिवर्सिटी मूट कोर्ट कमेटी के भूतपूर्व संयोजक श्री अमिताभ श्रीवास्तव, जो कि वर्तमान में डिप्टी मैनेजर लाॅ के पद पर पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, इंडिया में कार्यरत हैं उन्हें हाल ऑफ फेम के सम्मान से नवाज़ा गया। इसके पश्चात जब विजेता टीम की घोषणा की गई तो विजेता टीम फूली नहीं समाई, डॉ राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ के छात्र हार्दिक बंसल और कृष्णा उपरेती की टीम विजई रही जिन्हें पाँच हजार कि नगद धनराशि इनाम में मिली। वही राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब के छात्र रचित सोमानी और दीक्षी अरोड़ा की टीम रनर-अप रही जिन्हें ढाई हजार कि नगद धनराशि प्रदान की गई। बेस्ट काउंसिल का अवार्ड राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ लॉ, पंजाब के छात्र रचित सोमानी को मिला जिन्हे इनाम स्वरूप एक हजार रुपए दिए गए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top