महराजगंज
सिंदुरिया
सीताराम इंटर कालेज सिंदुरिया में पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दक्षिणी चौक रेंजर ऋषभ नायक व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्त किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में अतिथियों ने आम का पौधा रोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेंजर ऋषभ नायक ने कहा कि बड़ी तीव्र गति से आज हमारे बीच से पेड़-पौधे नष्ट कर दिए जा रहे हैं, जो गंभीर चिंता का विषय है।

यदि समय रहते इन पर रोक नहीं लगाया गया तो वह दिन दूर नहीं कि विश्व में अनेक तुफान व दैवीय आपदा धरती को समेट लेंगी। अपने निजी स्वार्थों में इंसान अपने ही भविष्य को काल के मुंह में झोंक रहा है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे के बिना धरती पर मानव जीवन संभव नहीं है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामहरख गुप्त ने कहा कि वृक्ष हमारे सच्चे साथी हैं। वृक्ष के बिना धरती पर मानव जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती।