Maharajganj

महराजगंज: अज्ञात लोगों द्वारा गेहूं की पराली जलाया गया

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: सिन्दुरियां थाना क्षेत्र के बेलवा खुर्द के पिपरिया टोला के पूरब और नहर के उत्तर लगभग पांच एकड़ पराली किसी ने जला दिया। जहां पराली जला है उसके पश्चिम गांव तथा चारों तरफ लगभग तीन सौ एकड़ फसल पककर तैयार है।जो अभी कटा नहीं है, गांव के लोगों के सक्रियता से आग पर काबू पाया गया। जिससे फसल और गांव बच गया। जिसमें ग्रामीण बबलू मिश्र, विनोद,अजय, पड़ोही,महोरम तथा तमाम ग्रामीणों ने आग बुझाने में सहयोग किया।
इस संदर्भ में हल्का लेखपाल ने बताया कि पराली जलाने पर कोई रोक नहीं है,अगर किसी खड़ी फसल जलेगा तों  रिपोर्ट लगाकर भेजा जाएगा, और मुआवजा मिलेगा।
ग्राम प्रधान रामनाथ विश्वकर्मा ने बताया कि मुझे अभी जानकारी मिली है।इसकी सूचना थाने पर दिया जाएगा।

Most Popular

To Top