महाराजगंज: महाराजगंज जिले के सदर विधानसभा के रामपुर महुअवा नामक ग्राम सभा के गरीब युवक बहोरन की पत्नी की अचानक मृत्यु हो जाने पर सूचना मिलते ही पहुंचे सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया। गरीब परिवार के दुख के समय खड़े होकर अंतिम संस्कार की तत्काल व्यवथा करते हुए ब्रह्म भोज तक निपटाने को व्यवस्था की ।
घटना की सूचना सदर विधायक के कार्यकर्ताओं के द्वारा मिली और तत्काल वहां पहुंचकर दुखी परिवार के दुख में खड़े होकर उनका हिम्मत बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें सांत्वना दी की आने वाले समय में किसी भी तरह की समस्या होने पर व उनके सुख दुख में साथ खड़े हैं।इस दौरानसाथ में ब्लॉक प्रमुख राम हरख गुप्ता ,जिला महामंत्री ओमप्रकाश पटेल,संजीव शुक्ला ,पत्रकार एवम युवा नेता राजकेश्वर पांडेय ,गोविंद जयसवाल आदि लोग मौजूद रहे।
विडियो यहाँ👇 देखे…