*थाना सोनौली पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार*
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी नियंत्रण एवं वांछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक- 07-10-2021 को थाना सोनौली पुलिस द्वारा-
1- वाद संख्या 26/15 धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना सोनौली , अपर जिला एवं सत्र नयायाधीश/त्वरित न्यायालय महराजगंज से संबंधित अभियुक्त राजनपुरी उर्फ राजा पुत्र मोहनलाल पुरी नि0 जुगौली थाना सोनौली जनपद महराजगंज को समय करीब 11.30 बजे कस्बा सोनौली से पुलिस हिरासत में लिया गया । नाम पता तस्दीक करते हुए गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु माननीय न्यायालय महराजगंज रवाना किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त*-
*राजन पुरी उर्फ राजा पुत्र मोहनलाल पुरी नि0 जुगौली थाना सोनौली जनपद महराजगंज*
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-
1- उ0नि0 स्वतंत्र कुमार सिंह थाना सोनौली , जनपद महराजगंज
2- कां0 अखिलेश कुमार थाना सौनौली , जनपद महराजगंज
3.का0 ओमकार पासवान , थाना सोनौली जनपद महराजगंज
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद महराजगंज*
