उत्तराखंड में पिछले करीब ढाई महीने में ऐसा पहली बार हुआ, जब एक दिन के भीतर कोरोना के 36 नये पॉज़िटिव केस पाए गए. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे के बाद राज्य में उन अफसरों के कोविड 19 टेस्ट किए गए, जो राष्ट्रपति के दौरे पर ड्यूटी में तैनात थे, इनमें से 7 पुलिस अफसरों के साथ ही डेढ़ दर्जन से ज़्यादा अफसर पॉज़िटिव पाए गए. साथ ही उत्तराखंड सरकार ने कोरोना के नये वैरिएंट Omicron को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग की और एक बार नये सिरे से गाइडलाइन जारी करते हुए यह साफ किया कि उत्तराखंड में किसी भी और राज्य से आने वाले व्यक्ति का कोविड 19 टेस्ट अनिवार्य होगा.
पौड़ी गढ़वाल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण कुमार के हवाले से खबरों में कहा गया कि जो 19 अफसर पॉज़िटिव पाए गए, वो राज्य के पौडत्री और चमोली जैसे कई ज़िलों में पदस्थ हैं. वहीं, डीजीपी अशोक कुमार के हवाले से खबरों में कहा गया कि इन पॉज़िटिव केसों में कम से कम 7 पुलिस अफसर शामिल थे, लेकिन टीओआई की खबर में एक दर्जन पुलिसकर्मियों के पॉज़िटिव पाए जाने की बात कही गई. इस पूरे घटनाक्रम के बीच राज्य सरकार के लिए नया स्ट्रेन Omicron सिरदर्द बन गया है.
