India

पंजाब: आज से चंडीगढ़ हवाई अड्डा अब शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के नाम से जाना जायेगा, नामकरण समारोह में सीतारमन पहुंचीं

चंडीगढ़: आज से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम बदल गया है। अब इसे शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बुधवार को हवाई अड्डे के नामकरण समारोह में शामिल हुईं।इसमें पंचकूला और मोहाली का नाम नहीं जोड़ा गया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नामकरण समारोह में शामिल होने की खुशी है।

इस मौके केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के अलावा पंजाब के सीएम भगवंत मान, हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और अनिल विज के साथ दोनों राज्यों के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय और बीएल पुरोहित भी मौजूद रहे। नाम बदली के साथ ही एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार के बीच 7 साल से चला आ रहा गतिरोध भी पूरी तरह समाप्त होगा।

पंजाब के CM भगवंत मान ने एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को शुक्रिया कहा। उन्होंने इस एयरपोर्ट से अमेरिका और कनाडा के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की मांग उठाई।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात’ के 93वें एपिसोड में एलान किया था कि महान स्वतंत्रता सेनानी को श्रद्धांजलि के रूप में निर्णय लिया गया है कि चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम अब शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा। बुधवार को आधिकारिक तौर पर अब चंडीगढ़ हवाई अड्डे का नाम बदल गया है।

Most Popular

To Top