World

अजीबोगरीब: दुनिया का ऐसा पहला चौकाने वाला मामला, एक शख्स मंकीपॉक्स, कोरोना और HIV से एक ही समय में हुआ संक्रमित

अजीबोगरीब: इटली में शोधकर्ताओं को एक अजीबोगरीब मामला देखने को मिला है। जिसने इटली के शोधकर्ताओं को चौंका दिया। दरअसल, इटली का एक नागरिक एक ही साथ मंकीपॉक्स, कोरोना और एचआईवी पॉजिटिव पाया गया है। वह हाल ही में स्पेन की पांच दिवसीय यात्रा से लौटा है।

जर्नल ऑफ इंफेक्शन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, 36 वर्षीय व्यक्ति में स्पेन से लौटने के करीब 9 दिन के बाद बुखार, गले की खराश, सिरदर्द और कमर में सूजन की शिकायत पाई गई। लक्षण सामने आने के तीन दिन बाद वह कोरोना संक्रमित पाया गया।

इसके कुछ घंटे के भीतर उसके बाएं हाथ पर दाने निकल आए और फिर शरीर में छाले पड़ गए। उसे सिसिली के पूर्वी तट के शहर कैटेनिया के अस्पताल में आपात स्थिति में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने जांच में तीनों बीमारियों की पुष्टि की है। रोगी 36 साल का एक इटैलियन नागरिक है। जनवरी में ये शख्स वैक्सीन लगवाने के कुछ दिन बाद ही कोरोना संक्रमित हुआ था।

Most Popular

To Top