अयोध्या
विकास शुक्ला
मुख्य निर्वाचन अधिकारी up के निर्देश पर जिले में गठित हुई स्वीप कोर कमेटी जो मतदाता जागरूकता का काम करेगी। कमेटी के अध्यक्ष IAS DM अनुज झा है।सदस्य के रूप में उप निदेशक सूचना डॉ0 मुरलीधर सिंह, आकाशवाणी के EO योगेंद्र प्रसाद जी, NYK के जिला समन्वयक विकास सिंह, व्यूरो चीफ स्वतन्त्र चेंतना केके मिश्र, डॉ शाम्भवी शुक्ला सहायक प्रोफेसर अवध विवि व कु0 प्रिया मिश्रा ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक सदस्य बनाए गए है।स्वीप कमेटी का कार्य मतदाताओं को हर स्तर से जागरूक करने और सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए 18 साल तक के युवाओ को मतदाता बनाने के लिए कार्य करेंगे।
