अफगानिस्तान के काबुल में बिगड़ते हालात को देखते हुए भारतीय दूतावास के कर्मचारियों को लेकर भारतीय वायुसेना का विमान वहां से निकल चुका है। भारतीय वायुसेना का C-17 विमान ने सुबह 7.30 बजे काबुल से उड़ान भरी। भारतीय राजदूत रूदेंद्र टंडन भी अब भारत वापस लाए जा रहे हैं, वहीं, एनएसए अजीत डोभाल ने अफगानिस्तान के हालात पर अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन से बात की है।
इस बीच देश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि यह फैसला किया गया है कि काबुल में भारत के राजदूत और उनके भारतीय कर्मियों को मौजूदा हालात के मद्देनजर तत्काल देश वापस लाया जाएगा। बता दें कि इससे पहले भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान सोमवार को कुछ कर्मियों को लेकर भारत लौटा था और मंगलवार को दूसरा विमान भारत आ रहा है।
कल के बाद काबुल एयरपोर्ट को अमेरिकी एजेंसियों ने दोबारा खुलवाया है। बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। अफगान के हालात दिन व दिन बिगड़ रहे हैं। सोमवार को काबुल एयरपोर्ट के हालात काफी खराब हो गए थे, जिसकी वजह से वहां पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई थी।
