महराजगंज
सिंदुरिया
विकास खण्ड के मिठौरा के ग्राम परसामीर व देऊरवा प्रधान के मृत्यु के बाद ग्राम प्रधान पद की रिक्त पड़ी सीट पर मंगलवार के दिन उपचुनाव हुआ था। बृहस्पतिवार को हुई वोटों की गिनती मे उशा देवी ने 541 मत पाकर विजयी हुई।वही उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी गुड्डी देवी 178 वोट प्राप्त की व 22 वोट अवैध पड़े अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 363 मत के अंतर से जीती।

वहीं परसा मीर में तृप्ती सिंह को 958 वोट और प्रतिद्वंदी माधुरी को 764 मत मिला अवैध 18 मत इस तरह से 194 अंतर से तृप्ती सिंह जीत दर्ज कराई। पर हुई मतगणना में रिटर्निंग अधिकारी निरंजन अग्रवाल खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर, एडीओ पंचायत सुरेशचंद्र कन्नौजिया की देखरेख में मतगणना शांतिपूर्वक हुई।

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार,उप निरीक्षक रोहित यादव,राजेश यादव, आनंद यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा। मतगणना सम्पन्न होने के बाद रिटर्निंग अफसर सहित अधिकारियों ने महिला प्रत्याशी को प्रमाण पत्र प्रदान किया।
