यूपी: सीएम योगी आज लखनऊ में उप चुनाव को लेकर करेंगे बैठक, तैयारियों का लेंगे फीडबैक

लखनऊ: लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर मिली हार के बाद बीजेपी के बीच खींचतान और मंथन जारी है। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही उत्तर प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है।

इस बीच बुधवार को यानि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर मंत्रियों के साथ 11 बजे बैठक करेंगे। ये बैठक मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर होगी।

इसमें उन मंत्रियों को खास तौर पर बुलाया गया है जिनकी ड्यूटी इन सीटों पर लगाई गई है। वे चुनावी तैयारियों का फीडबैक लेंगे। भाजपा ने सभी सीटों पर चुनावी तैयारियों को लेकर सरकार के दो दर्जन से अधिक मंत्रियों के साथ ही संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की टीम बनाकर ड्यूटी लगाई है।

बता दें, लोकसभा चुनाव में सांसद बने 9 विधायकों की सीटों समेत सीसामऊ सीट पर उप चुनाव होना है। सपा विधायक के अयोग्य घोषित होने से सीसामऊ सीट रिक्त हुई है। जिन 9 सीटों पर उप चुनाव होने हैं, उनमें मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद सदर, मीरापुर, खैर और कुंदरकी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *