महराजगंज: ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन क्रासर- फर्जी वसीयत के आधार पर बन बैठा महन्थ

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

मिठौरा

महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र ग्राम सभा सेमरहना में भगवान शिव पार्वती मठ है जिसके सर्वाकार महेंद्रानन्द गिरी चेला गिरिजा नन्द गिरी दर्ज है। महेंद्रानंद गिरी जी वर्ष 2015 में गोलोकवासी हों गये जिनका अन्तिम संस्कार ग्राम वासियों के सहयोग से किया गया।  गिरिजा नंद गिरी के चार शिष्य थे जिनमें महेन्द्रानंद गिरी , महेश्वरानंद गिरी, गौरीशंकर गिरी, चेतन गिरी, इसी बीच सन्तोष पाण्डेय ने महेन्द्रानंद से  वर्ष से 2003 में  फर्जी ढंग से एक सादे पन्ने पर अपने दो और रिश्तेदारों को मिला कर वसीयतनामा करवा लिया और धुव्रनारायण व बड़कू को गवाह बना दिया।

इस के बाद वर्ष 2021-22 में एक ट्रस्ट बाबा छत्र नाथ गुरु गोरक्षनाथ शिव पार्वती मठ के नाम बनवाया जबकि यह मंदिर भगवान शिव पार्वती मठ सर्वाकार महेंद्रानन्द गिरी चेला गिरिजा नंद गिरी सरकारी अभिलेखों में दर्ज है। इस आधार पर विगत दो वर्षों से मन्दिर की सम्पत्ति पर कब्जा जमाया बैठा है। और मन्दिर का  लगभग तीस सागौन का पेड़ कटवा कर बेच चूका है ।

और मन्दिर के खेत से हुई आय लगभग तीन लाख रुपए हड़प करना चाह रहा है। तथा अब तक इक्कीस लोगों के उपर मुकदमा दर्ज करवा दिया है।  इस बीच 6फरवरी से  महन्थ चेतन गिरी के देखरेख में हम ग्रामीणों के सहयोग से मन्दिर की  प्लास्टर और रिपेयरिंग करायी जा रही थी और मन्दिर के पैसे की मांग की गई तों  संतोष पाण्डेय ने एक पत्रकार सदानंद दूबे खबर कवरेज करने गए तों   महन्थ चेतन गिरी  के सहित उन पर और पांच गांव के लोगो पर पुनः मुकदमा दर्ज करा दिया। ऐसे में हम ग्रामीण काफी आहत और शसंकित है। क्यों कि संतोष पाण्डेय एक दंबग आदमी है। इनके दो लड़कों पर थाना कोतवाली में अपराधिक मामले में मुकदमा दर्ज हैं।
जिसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने दी है जिसमें पूनम गुप्ता (क्षेत्र पंचायत सदस्य) दीनानाथ सिंह, प्रद्दुम्न दूबे, रामू चौहान, अरुण दूबे, बाबु राम ,आकाश राम प्रवेश,चन्दन चौहान  दीनानाथ चौहान,शेर सितम्बर, केशव  , नागेन्द्र दूबे आदि लगभग एक सौ पचास लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।