पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद से भाजपा में लगातार टूट का सिलसिला जारी है। कई नेता जो चुनाव से ठीक पहले पार्टी का हिस्सा बने थे, अब भाजपा छोड़ने का एलान करने लगे हैं। इनमें एक नाम बंगाली अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी का है। श्राबंती ने गुरुवार को कहा, “मैं भाजपा से अपने सभी रिश्ते तोड़ रही हूं। श्राबंती चटर्जी ने भाजपा में शामिल होने के बाद बंगाल में विकास का वादा किया था।
पश्चिम बंगाल की बेहाला पश्चिम सीट पर भाजपा की उम्मीदवार श्राबंती चटर्जी और तृणमूल कांग्रेस के पार्थ चटर्जी के बीच कड़ी टक्कर हुई थी। जहां श्राबंती को इस सीट पर हार मिली थी, वहीं पार्थ लगातार पांचवीं बार इसी सीट से विधायक बने थे।
उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी का सम्मान करती हूं, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन से ज्यादा प्रभावित हूं। उन्होंने कहा कि वाम दलों और तृणमूल कांग्रेस के शासन में बंगाल का उतना विकास नहीं हो पाया है जितना होना चाहिए था l
