International

रूस में उड़ते-उड़ते गायब हो गया यात्रियों से भरा विमान, कुल 28 यात्री थे सवार

एक रूसी विमान, जिसमें 28 लोग सवार थे, लापता हो गया है. मंगलवार को क्षेत्रीय अधिकारियों के हवाले से कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र में कामचटका प्रायद्वीप में लगभग 28 लोगों को लेकर जा रहा एक रूसी विमान लापता हो गया है. TASS ने अलग से एक सूत्र के हवाले से कहा कि एएन-26 विमान का हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क टूट गया जब वो लैंड करने की कोशिश कर रहा था. समाचार एजेंसियों ने मंगलवार को आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए कहा है कि विमान से संपर्क बनाने की हर संभव को कोशिश की जा रही है, लेकिन विमान का कोई पता नहीं चल पा रहा है.

An-26 विमान कामचटका प्रायद्वीप में पेट्रोपावलोव्स्क-कामचत्स्की से पलाना के लिए उड़ान भर रहा था, लेकिन, उड़ान भरने के कुछ देर बाद विमान से संपर्क टूट गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि चालक दल के 6 सदस्यों समेत विमान में कुल 28 यात्री सवार थे. इनमें एक से दो बच्चे भी हो सकते हैं. हालांकि विमान के साथ क्या हुआ, इसको लेकर अलग-अलग खबरे हैं. मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक विमान संभवतः समुद्र में क्रैश हो गया है. जबकि इंटरफैक्ट से इसे पलाना टाउन के निकट एक कोयला खदान के पास दुर्घटनाग्रस्त होते बताया है. दो हेलीकॉप्टरों और बचाव कर्मियों के साथ तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. रूस में विमान दुर्घटनाओं का लंबा इतिहास रहा है. हालांकि हालिया वर्षों में उसका एयर ट्रैफिक सेफ्टी रिकॉर्ड बेहतर हुआ है.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top