Education

एलयू: राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और मानव सेवा व्यवसाय पर राष्ट्रीय वेबिनार का हुआ आयोजन

राष्ट्रीय सामाज कार्य शिक्षा परिषद (NCSWE) के संदर्भ में संयुक्त रूप से सामाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सहयोग से सेंट्रल जोन -उत्तर प्रदेश अध्याय को आयोजित 20 जून 2021 को जूम प्लेटफॉर्म पर 16:00 बजे संपन्न हुआ। “राष्ट्रीय समाज कार्य शिक्षा परिषद” की स्थापना के लिए पूरे भारत में छः क्षेत्रीय समितियां बनाई गई हैं। और उन छः जोनल कमेटियों में से चार राज्यों- उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की सेंट्रल जोन कमेटी ने समाज कार्य विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय की अध्यक्षता में प्रथम अध्याय का आयोजन किया। वेबिनार में सेंट्रल जोन के इन चारों राज्यों के समाज कार्य विभाग के शिक्षाविद और छात्र शामिल हुए। लखनऊ के समाज कार्य विभाग के शोधार्थी अंजलि शाही और अमरीन खान पूरे वेबिनार के मॉडरेटर रहे।

वेबिनार का उद्देश्य सामाज कार्य पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के निहितार्थ पर चर्चा करना और भारत में राष्ट्रीय सामाज कार्य शिक्षा परिषद (NCSWE) की आवश्यकता पर चर्चा करना था। NCSWE का उद्देश्य पेशे में गुणवत्ता, लचीलापन और स्वायत्तता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक अकादमिक अनुशासन के रूप में सामाज कार्य का एक केंद्रीकृत, नियामक निकाय स्थापित करना है। वेबिनार में वक्ताओं में प्रोफेसर बलराज चौहान – कुलपति, धर्मशास्त्र राष्ट्रीय लॉविश्वविद्यालय, जबलपुर। प्रोफेसर जेपी पचौरी – कुलपति हिमालय विश्वविद्यालय, देहरादून। प्रोफेसर आरपी द्विवेदी – अध्यक्ष, एनएपीएसडब्ल्यूआई, नई दिल्ली और पूर्व निदेशक, गांधी अध्यापनपीठ, एमजीकेवीपी, वाराणसी। प्रो. एस.वी. सुधाकर – पूर्व कुलपति, डॉ बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय श्रीकाकुलम, आंध्र प्रदेश।

प्रो. संजय भट्ट – संयोजक, एनसीएसडब्ल्यूई और पूर्व प्रमुख, डीएसडब्ल्यूडब्ल्यू, नई दिल्ली। प्रो. नसीम अहमद खान – राज्य समन्वयक उत्तर प्रदेश। अध्यक्ष, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़। डॉ. एल.एस. दोस – अध्यक्ष, INPSWA और सामाज कार्य के प्रोफेसर, बैंगलोर विश्वविद्यालय। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 ने एक अनुशासन में शिक्षा के नैतिक और शैक्षणिक महत्व और महत्वपूर्ण और अंतःविषय सोच, चर्चा, बहस, अनुसंधान और नवाचार को शामिल करने वाले अभ्यास के रूप में शिक्षा का उल्लेख किया। इसे प्राप्त करने के लिए, एक राष्ट्रव्यापी पेशे के रूप में अपनी पहचान बताने के लिए पेशेवर समाज कार्य चिकित्सकों की एक राष्ट्रीय परिषद की स्थापना की आवश्यकता आवश्यक है। जब तक अखिल भारतीय आधार पर मान्यता की एक समान प्रणाली विकसित और लागू नहीं की जाती है, तब तक सामाज कार्य शिक्षा और कार्यक्रमों का विकास लंबे समय तक चलने की संभावना नहीं है।

1965 में, एक समिति ने एक राष्ट्रीय सामाज कार्य परिषद की स्थापना की सिफारिश की, और फिर 1978 में एक अन्य समिति ने इस सिफारिश का समर्थन किया। 1961 में पेशेवर सामाज कार्यकर्ताओं के एक राष्ट्रीय संगठन का उदय हुआ। पहले 1951 से केवल सामाज कार्यकर्ताओं का एक अनौपचारिक संगठन मौजूद था। हाल ही में, ‘द नेशनल काउंसिल ऑफ प्रोफेशनल सोशल वर्क प्रैक्टिशनर्स बिल, 2018’ ने एक राष्ट्रीय परिषद की स्थापना की मांग की। भारत में सामाज कार्य के पेशेवर अभ्यास का समन्वय, विकास और विनियमन करने के लिए पेशेवर समाज कार्य व्यवसायी। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के विचारार्थ राष्ट्रीय सामाज कार्य शिक्षा परिषद विधेयक, 2021 का मसौदा भी पेशेवर सामाज कार्यकर्ताओं के एक कार्यकारी समूह द्वारा तैयार किया गया है। लेकिन अब तक इस संबंध में कोई कार्रवाई होती नहीं दिख रही है। अंत में डॉ. नसीम अहमद ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया और सभी वक्ताओं का आभार व्यक्त किया और सफल राष्ट्रव्यापी वेबिनार के लिए आयोजन टीम को बधाई दी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top