देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. भारत में अब पिछले 2 महीने में सबसे कम नए केस सामने आए हैं. साथ ही कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) भी लगातार बढ़ रहा है.
देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है. अब भारत में पिछले 2 महीने में सबसे कम नए केस सामने आए हैं. वहीं, कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर यानी रिकवरी रेट (Recovery Rate) 93.67 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोविड मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या करीब 25वें दिन रोज आने वाले नए पॉजिटिव मामलों से अधिक है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry of India) के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1.14 लाख नए कोरोना केस (New Corona Case) सामने आए हैं. जबकि 26 सौ से अधिक कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा है. बता दें कि एक दिन पहले यानी शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के 1.20 लाख नए केस सामने आए जबकि 3380 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी. देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 15 लाख से कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार (06 जून 2021) सुबह 8 बजे जारी किए गए कोरोना के आंकड़े….
बीते 24 घंटे में आए कुल नए केस- 1,14,460
बीते 24 घंटे में कुल ठीक हुए – 1,89,232
बीते 24 घंटे में हुई कुल मौतें- 2677
देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 2,88,09,339
देश में अब तक ठीक हुए मरीजों की संख्या- 2,69,84,781
देश में कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा- 3,46,759
भारत में कोरोना के अब कुल एक्टिव केस- 14,77,799
कुल वैक्सीनेशन – 23,13,22,417
इन 5 राज्यों में सबसे ज्यादा नए कोरोना केस
तमिलनाडु- 21,410
केरल- 17,328
कर्नाटक- 13,800
महाराष्ट्र- 13,659
आंध्र प्रदेश- 10,373