सोशल मीडिया पर अपने बोल्ड तस्वीरों और बेबाक अंदाज के मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे अब एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच को लेकर बड़ा बयान दिया. उनसे पूछा गया कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट वर्ल्ड कप का फाइनल मैच चल रहा है तो आप कुछ प्रतिक्रिया देना चाहेंगी. इस पर पूनम पांडे ने सवाल करते हुए पूछा कि क्या सच में क्रिकेट चालू है. इसके बाद उन्होंने कहा कि आप क्या चाहते हैं कि मैं फिर से स्ट्रिप होने की बात कहूं.
उन्होंने आगे कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं घर वापस जाऊंगी. मैं जांच करूंगी और अगर पॉसिबल हुआ तो विवाद के बारे में सोचूंगी. इतना ही नहीं इस दौरान पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे ने कहा, ‘क्या मैं भी स्ट्रिप कर सकता हूं?’ इस पर पूनम पांडे ने जवाब दिया, ‘आप स्ट्रिप करना चाहते हैं? इंडिया हार जाएगी, ‘प्लीज ऐसा मत करना’. बता दें कि पूनम का नाम पहले भी कई ऐसे विवादों में आता रहा है। साल 2011 में उनके ऐसे ही एक बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी जब उन्होंने कहा था कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीत जाता है तो वे भारतीय खिलाड़ियों के सामने अपने कपड़े उतारेंगी. इससे पहले पूनम पांडे अपने एक डांस वीडियो की वजह से चर्चा में थीं, जोकि उनके पति सैम बॉम्बे ने सोशल मीडिया पर साझा की थी.