देश में कोरोना की चाल सुस्त पड़ी है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 80,834 नए केस सामने आए हैं और 3,303 लोगों ने दम तोड़ा है। नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,94,39,989 हो गई है और मौत का आंकड़ा 3,70,384 पहुंच गया है। मालूम हो कि कोरोना के आज आए नए मामले पिछले 71 दिनों में सबसे कम हैं।
वहीं लगातार 31वें दिन कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या इसके नए मरीजों की तुलना में ज्यादा रही। बीते एक दिन में 54 हजार 531 एक्टिव केस घटे हैं। अभी तक कोरोना से देश में कुल 2 करोड़ 80 लाख 43 हजार 446 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसमें से 1 लाख 32 हजार 62 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं।
बता दें कि मरीजों की संख्या भी लगातार घटते हुए अब 10,26,159 हो गई है। जो संक्रमण के कुल मामलों का करीब 3.60% है। मंत्रालय ने बताया कि भारत में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 64 दिन के बाद 11 लाख से कम है। जबकि 24 घंटों में आए 80,834 नए मामले 71 दिनों में सबसे कम हैं।
मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई। यह लगातार 21 वें दिन 10% से कम रही है। वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 4.9% हो गयी है। वहीं देश की कोरोना मृत्यु दर करीब 1.25 प्रतिशत है।