यूपी विधानसभा चुनाव 2022: प्रदेश के 23 जिलों के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) बृहस्पतिवार को विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर गोरखपुर में जुटेंगे। इसी वर्ष सितंबर एवं अक्तूबर महीने में 23 जिलों के निर्वाचन अधिकारियों का प्रशिक्षण कराया गया था। अब इनको यहां भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से आयोजित ऑनलाइन परीक्षा देनी होगी। आयोजित होने वाली परीक्षा बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में होगी, इस परीक्षा में आरओ को उनकी जिम्मेदारियों के संबंध में दी गई ट्रेनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 50 फीसदी अंक पाना होगा जरूरी है।
गोरखपुर सहित आसपास के 200 किलोमीटर क्षेत्र के 23 जिलों से 132 निर्वाचन अधिकारी इसमें शामिल होंगे। इसी वर्ष सितंबर एवं अक्तूबर में आरओ की ट्रेनिंग हुई थी। उन्हीं निर्वाचन अधिकारियों की परीक्षा भी होने जा रही है। आधे घंटे की परीक्षा में परीक्षा में निर्वाचक नियमावली से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
इन जिलों के आरओ जुटेंगे
गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, बस्ती, संतकबीरनगर, गाजीपुर, मीरजापुर, भदोही, सोनभद्र, बलरामपुर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, अंबेडकरनगर एवं अयोध्या