लखनऊ विश्वविद्यालय ने “रीसेंट एडवांसेज इन केमिकल साइंसेज” पर एक दिवसीय राष्ट्रीय ई-सम्मेलन का आयोजन किया। इस एक दिवसीय ई-सम्मेलन में पूरे देश के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञों ने रासायनिक विज्ञान के क्षेत्र में हालिया प्रगति पर शानदार व्याख्यान दिए। प्रो.अरुण सेठी, प्रमुख, रसायन विज्ञान विभाग ने अपने स्वागत भाषण से सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया और उसके बाद विज्ञान संकाय के डीन प्रो. तृप्ता त्रिवेदी ने औपचारिक रूप से ई-सम्मेलन का उद्घाटन किया।
इस ई-सम्मेलन में डॉ. एस. के. तिवारी, मुख्य वैज्ञानिक, एनएमएल, जमशेदपुर ने मुख्य भाषण दिया, जिसके बाद डॉ. विनय कुमार सिंह, एम.एस. विश्वविद्यालय, बड़ौदा, डॉ डीएन श्रीवास्तव, सीएसएमसीआरआई, भावनगर, प्रो सीएम पुरोहित, एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय, डॉ संजय उपाध्याय, डीआरडीई, ग्वालियर और अंत में प्रो अनिल मिश्रा, रसायन विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा ज्ञानवर्धक व्याख्यान के साथ समाप्त हुआ। सम्मेलन के अंत में प्रो. नवीन के. खरे ने समापन भाषण दिया और डॉ. एन. के. सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। पूरे सत्र के दौरान विभाग और कॉलेजों के सभी संकाय सदस्य मौजूद रहे।